गोरखपुर: मानसरोवर मंदिर की कलश यात्रा में शामिल �
गोरखपुर: मानसरोवर मंदिर की कलश यात्रा में शामिल �

सीएम और गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत योगी आदित्‍यनाथ की विशेष निगरानी में 500 साल पुराने मानसरोवर मंदिर का जीर्णोद्धार के बाद शुक्रवार को यहां मूर्तियों की प्राण प्रतिष्‍ठा का समारोह शुरू हुआ। पीले वस्‍त्र पहने 10001 महिलाएं सिर पर कलश लेकर यात्रा में निकलीं तो वह विहंगम दृश्‍य देखने लायक था।  श्रद्धा और उल्लास से पूरा परिसर भक्ति के रंग में रंग गया।  कलश यात्रा गोरखनाथ मंदिर से निकलकर झूलेलाल मंदिर होते हुए मानसरोवर मंदिर पहुंची। वहां कलश स्थापना, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, वेदी निर्माण, अग्नि प्रकटीकरण और अग्नि स्थापना के अनुष्ठान हुए। शिव महापुराण कथा भी हो रही है। कथावाचक बालक दास खासतौर पर इस कार्यक्रम के लिए आये हैं। यह सिलसिला लगातार 7 दिन चलेगा।