मुस्लिम परिवार की कृष्ण के प्रति ऐसी आस्था की बे�
मुस्लिम परिवार की कृष्ण के प्रति ऐसी आस्था की बे�

जहां कुछ लोग हिंदू - मुस्लिम के नाम पर नफ़रत का बीज बोते है.

ऐसे में इंदौर के एक मुस्लिम परिवार ऐसे लोगो के लिए नज़ीर है.

जहां यह परिवार हर वर्ष जन्माष्टमी पर अपने एकलौते बेटे का जन्मदिन मानता है और बेटे का नाम भी उन्होंने कृष्णा खान रखा है.

आपको बताते इंदौर के रहने वाले अजीज खान के यहां दो बेटियां थी.

लेकिन उन्हें बेटे की चाह थी.

काफ़ी मन्नतों के बाद आठ साल पहले उनके यहां 23 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बेटा पैदा हुआ.

जिसका नाम उन्होंने कृष्ण के प्रति आस्था जताते हुए उसका नाम कृष्णा खान रखा.

अस्पताल में फॉर्म भरते समय डॉक्टरों ने जब सुना तो हैरान रह गए.और उनसे धर्म विरुद्ध नाम रखने की बात तक कही लेकिन अजीज खान नही माने.इतना ही नही इस दौरान उन्हें परिवार के विरोध का भी समाना करना पड़ा था .लेकिन अजीज खान अड़े रहे है.

और तब आज तक जब कृष्णा खान आठ साल का हो गया उनका परिवार आपसी सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए हर जन्माष्टमी को बेटे के जन्मदिन के रूप में मनाता है.